विविध

CBSE ने जारी की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 15 फरवरी 2025 से होंगी शुरू

कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं सुबह के समय आयोजित होंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 20, 2024 | 11:55 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी 2025 को अंग्रेज़ी पेपर से शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा पहले दिन उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) के पेपर से शुरू होगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट — cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE ने बताया कि इस साल लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 की परीक्षा देंगे।

कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं सुबह के समय आयोजित होंगी। अधिकांश पेपर सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होंगे, जबकि कुछ पेपर 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चलेंगे।

सीसीटीवी के बिना नहीं होगा परीक्षा आयोजन

CBSE ने 27 सितंबर 2024 को सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। स्कूल प्रिंसिपल्स और संस्थानों के प्रमुखों को भेजे गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं केवल उन्हीं कक्षाओं में आयोजित की जाएंगी, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। अगर किसी स्कूल में स्थायी कैमरे नहीं हैं, तो उसे परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।

First Published : November 20, 2024 | 11:49 PM IST