केंद्र सरकार लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि सरकार ने इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ये बातें मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कही जा रही है।
समाचार वेबसाइट मनी कंट्रोल के मुताबिक मोदी सरकार नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। अगामी 28 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार हर 6 महीने पर डीए बढ़ाने का ऐलान करती है, जो महंगाई से कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को राहत देने के लिए बढ़ाया जाता है।
कितना बढ़ा सकती है सरकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार खुदरा महंगाई की ऊंची दर को देखते हुए इस बार 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद DA बढ़कर 38 फीसदी पहुंच जाएगा। मार्च 2022 में सरकार ने 3 प्रतिशत DA बढ़ाया था। उस समय DA 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया था, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महंगाई अधिक होने के कारण इसे और अधिक बढ़ाया जा सकता है।