facebookmetapixel
क्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भावRBI का प्रस्ताव: शेयर गिरवी रखकर अब ले सकेंगे ₹1 करोड़ तक का लोन, IPO फाइनेंसिंग की लिमिट भी बढ़ीFabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटसआ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी शीतलहर जारी रहेगी, यूपी-बिहार में भी ठंड का प्रकोप तेज, जानें कैसा रहेगा नए साल में मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते तराई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके कारण मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहता है और लोग धूप के लिए तरस रहे हैं।

Last Updated- December 31, 2024 | 7:14 AM IST
Cold Wave
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भयंकर शीतलहर की चपेट में है। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट के चलते ठिठुरन काफी बढ़ गई है। इस बीच पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसका असर मैदानी इलाके में दिखाई दे रहा है। बर्फबारी के चलते तराई क्षेत्रों में ठंडी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इसके कारण मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहता है और लोग धूप के लिए भी तरस रहे हैं।

कैसा रहेगा आज दिल्ली-NCR का मौसम

अगर बात दिल्ली-NCR की करें तो आज भी मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं। आज दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 15 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह को कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। नए साल में दिल्ली-NCR के मौसम में थोड़ा परिवर्तन होने की संभावना है। नए साल में दिल्ली-NCR का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि, नए साल में भी दिल्ली-NCR के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आज और कल बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह आज और नए साल के दिन शीतलहर चलती रहेगी और लोगों को ठंढ़ से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 2 फरवरी को हल्की बर्फबारी जबकि, 3-6 फरवरी के बीच भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। राज्य के कई इलाकों में 10 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ जमी हुई है। कल्पा में 14.9 सेंटीमीटर, केलंग में 8 सेंटीमीटर, पूह और मुरंग में 12-12 सेंटीमीटर, खदराला में 10 सेंटीमीटर, कुफरी में 14.5 सेंटीमीटर, सांगला में 8.5 सेंटीमीटर और कुकमसेरी में 1.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान भी भयंकर ठंड की चपेट में

अगर बात उत्तरप्रदेश की करें तो यहां भी ठंड का सितम जारी है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में अधिकतर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और लोग धूप के लिए तरसते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 31 दिसंबर को शुष्क रहने की संभावना है और कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।

इसके साथ ही बिहार में भी ठंड का प्रभाव जारी है। राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में राजस्थान के भी कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।

First Published - December 31, 2024 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट