facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी शीतलहर जारी रहेगी, यूपी-बिहार में भी ठंड का प्रकोप तेज, जानें कैसा रहेगा नए साल में मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते तराई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इसके कारण मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहता है और लोग धूप के लिए तरस रहे हैं।

Last Updated- December 31, 2024 | 7:14 AM IST
Cold Wave
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भयंकर शीतलहर की चपेट में है। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट के चलते ठिठुरन काफी बढ़ गई है। इस बीच पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसका असर मैदानी इलाके में दिखाई दे रहा है। बर्फबारी के चलते तराई क्षेत्रों में ठंडी बर्फीली हवाएं चल रही हैं। इसके कारण मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहता है और लोग धूप के लिए भी तरस रहे हैं।

कैसा रहेगा आज दिल्ली-NCR का मौसम

अगर बात दिल्ली-NCR की करें तो आज भी मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं। आज दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 15 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह को कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। नए साल में दिल्ली-NCR के मौसम में थोड़ा परिवर्तन होने की संभावना है। नए साल में दिल्ली-NCR का अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि, नए साल में भी दिल्ली-NCR के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आज और कल बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह आज और नए साल के दिन शीतलहर चलती रहेगी और लोगों को ठंढ़ से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 2 फरवरी को हल्की बर्फबारी जबकि, 3-6 फरवरी के बीच भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। राज्य के कई इलाकों में 10 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ जमी हुई है। कल्पा में 14.9 सेंटीमीटर, केलंग में 8 सेंटीमीटर, पूह और मुरंग में 12-12 सेंटीमीटर, खदराला में 10 सेंटीमीटर, कुफरी में 14.5 सेंटीमीटर, सांगला में 8.5 सेंटीमीटर और कुकमसेरी में 1.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान भी भयंकर ठंड की चपेट में

अगर बात उत्तरप्रदेश की करें तो यहां भी ठंड का सितम जारी है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में अधिकतर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और लोग धूप के लिए तरसते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 31 दिसंबर को शुष्क रहने की संभावना है और कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है।

इसके साथ ही बिहार में भी ठंड का प्रभाव जारी है। राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में राजस्थान के भी कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।

First Published - December 31, 2024 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट