एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख, एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी सहित भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने मंगलवार को वर्ली अंत्येष्टि स्थल पर टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और शापूरजी पलोनजी समूह के वारिस साइरस मिस्त्री को श्रद्धांजलि दी। मिस्त्री की पारिवारिक मित्र और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)की नेता सुप्रिया सुले भी एसपी समूह के सैकड़ों कर्मचारियों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुबह अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी वहां जाकर शोक जताया।
साइरस के बड़े भाई शापूर, साइरस की पत्नी रोहिका, उनके पुत्र फिरोज और जहान, मां पैट्सी मिस्त्री, बहनें लैला रुस्तम जहांगीर और अलू नोएल टाटा समेत पूरा मिस्त्री परिवार अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।
लक्मे की पूर्व प्रमुख सिमोन टाटा, टीसीएस के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एस रामादुरै, यूटीवी के चेयरमैन रोनी स्क्रूवाला और दक्षिण मुंबई के सांसद रह चुके मिलिंद देवड़ा ने भी मिस्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। आध्यात्मिक गायक कृष्ण मराठे ने वहां भजन-स्तुति की। अंतिम संस्कार पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया क्योंकि इसमें अति महत्त्वपूर्ण श्रेणी के कई व्यक्ति शामिल थे। टाटा समूह की कंपनियों पर नियंत्रण रखने वाली कंपनी टाटा संस में मिस्त्री परिवार की 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग रिच इंडेक्स के अनुमान के अनुसार परिवार की कुल संपत्ति करीब 29 अरब डॉलर है, जिसमें उनकी प्रमुख गैर-सूचीबद्ध कंपनी शापूरजी पलोनजी और टाटा संस में हिस्सेदारी भी शामिल है। इसके कारण वे भारत के 10 सबसे अमीर परिवारों में शुमार हैं।
रविवार दोपहर को मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में मिस्त्री की मौत हो गई थी। उनकी मर्सिडीज कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी। समूह का निर्माण कारोबार संभालते हुए मिस्त्री मार्च 1991 में निदेशक के रूप में पारिवारिक कारोबार में शामिल हुए थे। उनकी मृत्यु ने सड़क सुरक्षा मानदंडों और पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट की अहमियत की ओर सबका ध्यान खींचा है।
अंतिम संस्कार के बाद सुले ने मीडिया से कहा ‘मिस्त्री बहुत मृदुभाषी और काफी अच्छे दोस्त थे। वह बहुत अच्छे पति और अच्छे पिता थे और हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। हम अक्सर संसद में सड़क सुरक्षा के मसले पर चर्चा करते हैं। मैं लोगों से सीट बेल्ट पहनने और इसे अनदेखा नहीं करने का आग्रह करती हूं।’