डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड रूस के कोरोनावायरस के संभावित टीके का भारत में आखिरी चरण का क्लीनिकल परीक्षण अगले कुछ सप्ताह में शुरू कर सकती है। कंपनी के एक कार्याधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डॉ. रेड्डीज के सीईओ (एपीआई एवं फार्मास्यूटिकल सर्विसेज) दीपक सपरा ने बताया कि स्पूतनिक-5 टीके के भारत में परीक्षण के लिए 1,000 से 2,000 लोगों को नामांकित किया जाएगा। यह परीक्षण देश भर में विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जाएगा। यह टीका रूस का सॉवरिन वेल्थ फंड विकसित कर रहा है। सपरा ने कहा, ‘हम अगले कुछ सप्ताह के भीतर भारतीय नियामकों से आवश्यक मंजूरियां हासिल कर क्लीनिकल परीक्षणों के रूप में पहला कदम उठाना चाहते हैं।’ ये परीक्षण रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और डॉ. रेड्डीज के बीच एक करार का हिस्सा हैं। इस करार के तहत डॉ. रेड्डीज भारत में तीसरे चरण के परीक्षण आयोजित करेगी, स्थानीय नियामकीय मंजूरियां हासिल करेगी और टीके का भारत में वितरण करेगी। आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज को 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा। आरडीआईएफ ने भारत में 30 करोड़ खुराक के उत्पादन के लिए भी भारतीय विनिर्माता कंपनियों के साथ करार किए हैं। रूस पहला देश है, जिसने नोवेल कोरोनावायरस टीके को नियामकीय मंजूरी दी है। सपरा ने कहा कि भारत को स्पूतनिक-5 की जिन खुराकों की आपूूर्ति होगी, वे रूस और भारत दोनों जगह बनी होंगी। उन्होंने कहा कि आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज भारत में जल्द ही संभावित विनिर्माता कंपनी चुनेंगी। आरडीआईएफ ने कहा है कि भारत को टीके की आपूर्ति 2020 के आखिर में शुरू हो सकती है, लेकिन सप्रा ने कहा कि इसमें और अधिक समय लग सकता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस प्रक्रिया के सभी चरण पूरे करने में कई महीने लगेंगे।’
कोरोना घटनाक्रम
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,212 हो गई है
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,166 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.74 लाख हो गए। वहीं 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,052 हो गई
पुद्दुचेरी में कोरोनावायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,684 हो गई। वहीं मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गई
कोरोनावायरस संक्रमित होने पर पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराई गईं प्रख्यात अभिनेत्री जरीना वहाब को स्वस्थ होने पर रविवार को छुट्टी दे दी गई
पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,06,886 हो गई
राजस्थान में मंगलवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से 15 और लोगो की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 1,367 लोगों की जान जा चुकी है
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को 22 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे कुल मामले बढ़कर 3,673 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी
गोवा सरकार ने मंगलवार को बताया कि सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा पोंडा स्थित उप जिला अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तर भरे हुए हैं और बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं