ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ लिया और एक नया स्तर छू लिया। बीएसई सेंसेक्स ने 63,588.31 का नया स्तर छुआ है। इस रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के लिए सेंसेक्स को 137 सेशन लगे। 1 दिसंबर 2022 के बाद सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
बढ़त के साथ खुले बाजार
आज यानी 21 जून बाजार की शुरुआत बढ़ते के साथ हुई है। सेंसेक्स 63.16 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 63,390.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 6.45 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18810.15 के स्तर पर नजर आ रहा था।
FII और DII के आंकड़े
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में बिकवाली की है, जबकि घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 1,942 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट 1,972 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे है।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
21 जून को NSE पर 7 स्टॉक भेल, हिंदुस्तान कॉपर, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल बाजारों से आज सुस्त संकेत मिल रहे है। एशिया नरम है लेकिन SGX निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी MARKETS में मुनाफावसूली दिखी, करीब डाओ जोंस ढ़ाई सौ प्वाइंट फिसला। Shriram Finance में आज 4500 करोड़ रुपये की मेगा ब्लॉक डील हो सकती है। Piramal Enterprises अपनी पूरी 8.34% हिस्सेदारी बेचेगा । 5% तक के डिस्काउंट पर 1483 रुपये के भाव पर सौदा संभव है।
Shriram Finance के शेयर में 3.1 करोड़ शेयरों की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। ये कुल करीब 4,500 करोड़ रुपए की डील होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार Piramal Enterprises ब्लॉक डील के जरिए 8.34% हिस्सा बेच सकता है।