छोटे शहरों में टीकाकरण के लिए सीरम से समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:16 AM IST

उद्योग मंडल सीआईआई ने शुक्रवार को कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 रोकथाम टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए उसने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ एक समझौता किया है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के साथ उसकी साझेदारी बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी। सीआईआई अध्यक्ष टी.वी नरेंद्रन एक बयान में कहा, ‘कुल मिलाकर श्रमिकों और उनके परिवारों का टीकाकरण सुनिश्चित करने में उद्योग एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है। हालांकि टीकाकरण अभियान के पैमाने और जरूरत को देखते हुए हम सरकार के प्रयासों में इजाफा कर सकते हैं।’
इस समझौते को लेकर एसआईआई इंडिया के  मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी टीकाकरण करने की दिशा में मिलकर काम करें। पूनावाला ने कहा, ‘सीआईआई के साथ हमारी साझेदारी के जरिये अंतर कम किया जा सकता है क्योंकि वितरण के लिए कोविशील्ड की बड़ी तादाद में आपूर्ति हो रही है।’ देश भर में टीके की मांग का अंदाजा लगाने के लिए सीआईआई ने 196 शहरों में सर्वेक्षण किया था और 3,000 कंपनियों से प्रतिक्रिया ली थी। इस सर्वेक्षण में 70 लाख से अधिक टीके की एक खुराक की जरूरत का अंदाजा लगा।    

First Published : July 30, 2021 | 11:31 PM IST