facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

आत्मनिर्भर अभियान को होगा नुकसान : उद्योग भारती

Last Updated- December 15, 2022 | 5:31 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन-लघु उद्योग भारती ने गुरुवार को कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम (एमएसएमई) की परिभाषा में परिवर्तन संबंधी सरकार की हालिया अधिसूचना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों को नुकसान पहुंचेगा और विदेशों में निर्मित वस्तुओं के आयात में इजाफे का मार्ग प्रशस्त होगा। देश भर के 465 जिलों में काम कर रहे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसआई) का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले इस संगठन लघु उद्योग भारती ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के संबंध में सरकार की हालिया अधिसूचना से बड़ी और बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों के जरिये भारत में विनिर्माण क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से अपने नियंत्रण में ले लेंगी।
लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध एसएमआई का संगठन है। एक बयान में इसने मांग की है कि सरकार को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के मसलों पर विचार करने के लिए एक अलग समर्पित मंत्रालय का गठन करना चाहिए। इसने कहा है कि मध्य स्तर वाले उद्योगों, सेवा उद्यमों और व्यापारिक सेवाओं के साथ एमएसआई की मौजूदा गुटबंदी के परिणामस्वरूप यह एमएसआई के कमजोर क्षेत्र के लिए घोर लापरवाही और सौतेला व्यवहार साबित हुआ है। लघु उद्योग भारती ने कहा कि 26 जून को सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्रालय द्वारा जारी की गई असाधारण राजपत्र अधिसूचना का अध्ययन करने के बाद वह पूरी तरह से निराश हो गया है। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेवभाई प्रजापति और महासचिव गोविंद लेले ने कहा कि हम देख रहे हैं कि इस अधिसूचना के प्रावधानों से अंतत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की परिकल्पना को नुकसान पहुंचेगा। प्रजापति और लेले ने कहा कि इस नई अधिसूचना से बड़ी और बहुराष्ट्र्रीय कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों के जरिये भारत में विनिर्माण क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से नियंत्रित करने लगेंगी।

First Published - July 3, 2020 | 12:16 AM IST

संबंधित पोस्ट