ताजा खबरें

Arvind Kejriwal की याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार, थोड़ी देर में होगी शुरू

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष मामले को तुरंत लिस्ट करने का अनुरोध किया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 22, 2024 | 11:20 AM IST

Arvind Kejriwal Arrest Update: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद बड़ा अपडेट आया है।

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ शुक्रवार को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई करेगी। बता दें की दिल्ली के सीएम आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष मामले को तुरंत लिस्ट करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें: Delhi liquor scam: केजरीवाल की आज होगी कोर्ट में पेशी, ED मांग सकती है दस दिन की हिरासत

केजरीवाल ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का किया था रुख

इसके बाद चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बैंच ने इस मामले को दूसरी बैंच को भेज दिया और केजरीवाल के वकील से जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले विशेष बैंच के पास अपनी याचिका रखने के लिए कहा।

जस्टिस खन्ना ने कहा कि केजरीवाल की याचिका पर तीन न्यायाधीशों की बैंच सुनवाई करेगी, जो कि थोड़ी देर में बैठेगी। बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

First Published : March 22, 2024 | 11:16 AM IST