जेट एयरवेज की समाधान प्रक्रिया पर सवाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:28 PM IST

जेट एयरवेज के पुनररुद्धार में दिलचस्पी दिखाने वाले दो बोलीदाताओं में से एक कालरॉक कैपिटल ने इस प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाए हैं। संशोधित बोली हासिल करने के लिए लेनदारों के निर्णय के बाद कालरॉक ने ये सवाल उठाए हैं।
कालरॉक ने जेट एयरवेज के लेनदारों को लिखे पत्र में कहा है कि बोली की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और उसे दिवालिया कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के सफल समाधान की तरह होना चाहिए। जेट के लिए समाधान प्रक्रिया से अवगत एक सूत्र ने कहा कि कालरॉक कैपिटल की कारोबारी योजना को इंपीरियल कैपिटल की योजना से अधिक रैंक दिया गया था और बोली जमा करने में किसी भी तरह की देरी से वह परेशान हो सकती है। सोमवार को लेनदारों की समिति ने दो बोलीदाताओं- कालरॉक कैपिटल और इंपीरियल कैपिटल, एफएसटीसी और बिग चार्टर्स के कंसोर्टियम को अपनी योजनाओं में संशोधन करने और अंतिम बोली जमा कराने के लिए अतिरिक्त समय दिया था।

First Published : September 29, 2020 | 11:42 PM IST