मस्जिद बयान पर भड़का विपक्ष

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:41 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान कि ‘योगी और हिंदू’ होने के नाते वह अयोध्या में मस्जिद के संग-ए-बुनियाद समारोह में नही जाएंगे पर प्रतिक्रिया करते हुए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपने इसके लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वह पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडेय ने कहा, ‘ऐसा कह कर योगी जी ने अपनी उस शपथ का उल्लंघन किया है जो उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के पहले ली थी। वह पूरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं न कि केवल हिंदुओं के। कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार ने कहा, ‘हमें उनके मस्जिद पर दिए गए बयान के बारे में कुछ नहीं कहना है।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को मालूम होना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अयोध्या गए थे और ताला खुलवाया था। वह गलत हिंदुत्व की राजनीति कर रहे है जबकि कांग्रेस हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करती है। भगवान राम सबके हैं जबकि भाजपा दिखाना चाहती है कि राम केवल उनके हैं, यह उनकी गलतफहमी है।’ योगी ने बुधवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा था, ‘एक योगी और हिंदू होने के नाते वह अयोध्या में मस्जिद के शिलान्यास समारोह में नहीं जाएंगे।’ उन्होंने कहा था, ‘अगर आप एक मुख्यमंत्री की हैसियत से यह सवाल पूछ रहे हैं तो मुझे किसी धर्म, मान्यता या समुदाय से कोई परहेज नहीं है। लेकिन अगर आप मुझसे एक योगी के रूप में पूछ रहे है तो मैं हरगिज नहीं जाऊंगा, क्योंकि एक हिंदू के रूप में मुझे अपनी उपासना विधि का पालन करने का अधिकार है।’

First Published : August 7, 2020 | 11:17 PM IST