ODI World Cup Schedule 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup Schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान (India-Pak Match) के बीच भिड़ंत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी ।
इसके साथ ही वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेले जाएगा। जबकि सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जायेंगे।
इसके अलावा वर्ल्ड कप का पहला मैच भी गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में होगा। यह मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
वहीं, टीम इंडिया का पहले मुकाबला आठ अक्टूबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें कि 12 साल बाद ODI World cup का आयोजन भारत में हो रहा है।
नार्थईस्ट में रहने वाले क्रिकेट प्रेमी भी इस बार वर्ल्ड कप का मैच देख सकेंगे। 12 स्थानों में से गुवाहाटी के साथ, पहली बार विश्व कप पूर्वोत्तर भारत में प्रवेश कर रहा है।
भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर से करेगा
मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा । विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी ।
पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी । भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा ।