अब सस्ती हुई हवाई यात्रा, कई एयरलाइन्स ने घटाए टिकट के दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:51 PM IST

भारत में अब हवाई सफर सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने 31 अगस्त को एयर टिकट के किराए में लगने वाले कैप को हटा लिया है, जिसके बाद एयरलाइन कंपनियां अब खुद से अपनी घरेलू उड़ान के लिए टिकटों की कीमत का निर्धारण कर सकेंगी, एयरलाइन्स कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन के चलते ज़्यादा से ज़्यादा पैसेंजर पाने के लिए एयरलाइन कंपनिया टिकटों के दाम कर रही हैं। 

बीते दो साल से सरकार द्वारा हवाई किराये पर लगाए गए प्रतिबंध के हटते ही देश में हवाई किराए में काफी बदलाव देखा गया है। कुछ शहरों से हवाई टिकट के दाम बढ़े हैं तो कुछ शहरों से हवाई टिकट के दाम में कमी भी आई है।

आइए जानते हैं किस किस रूट पर दाम कम हुए हैं-

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन्स ‘आकासा एयर’ दाम घटाने में सबसे आगे दिख रही है। आकासा एयर ने मुंबई से अधिकतर शहरों की यात्रा के टिकट के दामों में कटौती की है। अकासा एयर ने मुंबई से अहमदाबाद, मुंबई से बेंगलूरु और  बेंगलूरु से कोच्चि की हवाई टिकटें 20 से 25 प्रतिशत तक सस्‍ती कर दी हैं। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने भी कई रूट पर टिकटों के दाम घटाए हैं।

न्यूज वेबसाइट लाइव मिंट के अनुसार अकासा एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 सितंबर को बेंगलूरु से मुंबई से बीच किराया 2,268 रुपये है। वहीं मुंबई से बेंगलूरु के लिए अकासा एयर के टिकट का दाम 2,000 रुपये से भी कम है। अगर आप बेंगलूरु कोच्ची की यात्रा करते हैं तो आपको 1,747 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। मुंबई से अहमदाबाद के बीच अकासा एयर ने टिकट का दाम 1,397 रुपये रखा है।

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने भी कई रूट पर विमान किराए में कटौती की है। इंडिगो ने बेंगलूरु से मुंबई का किराया कम करके 2,269 रुपये कर दिया है, वहीं मुंबई से बेंगलूरु का किराया 2,418 रुपये है। इसके मुकाबले एयर इंडिया का इस रूट पर किराया 5,103 रुपये है जबकि विस्तारा का किराया 7,098 रुपये है।

First Published : September 7, 2022 | 4:50 PM IST