एनसीएलटी ने जेट स्लॉट को लेकर नोटिस भेजे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:14 AM IST

राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) की मुंबई शाखा ने शुक्रवार को हवाई स्लॉटों के मुद्दे पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) को नोटिस भेजे। ये स्लॉट संकटग्रस्त एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के थे, लेकिन जेट द्वारा परिचालन बंद किए जाने के बाद इन्हें अस्थायी तौर पर अन्य एयरलाइनों को सौंप दिया गया था। इस मामले को लेकर सुनवाई अब 12 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है।
जेट एयरवेज ने जब अपना परिचालन बंद किया था तो उसके पास ऐसे करीब 700 स्लॉट पेयर थे, जिनमें दिल्ली में 116 और मुंबई के हवाई अड्डों में 214 स्लॉट शामिल थे।
एयरपोर्ट स्लॉट पेयर किसी हवाई अड्डे या संबद्घ नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उड़ानों की निर्धारित आवाजाही के लिए तय समय-सीमा हैं। एनसीएलटी की मुंबई शाखा ने शुरू में सरकार को यह निर्देश दिया था कि वह जेट एयरवेज के लिए उपलब्ध स्लॉटों पर स्थिति स्पष्ट करे। शुरू में जेट एयरवेज के रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) ने मुरारी लाल जालान और कालरॉक कैपिटल के कंसोर्टियम द्वारा पेश समाधान योजना की मंजूरी के लिए एनसीएलटी में आवेदन किया था। इस योजना को बकायेदारों की समिति की बैठक में बहुमत के साथ स्वीकृति दी गई थी।

First Published : January 8, 2021 | 11:33 PM IST