सीआईआई के अध्यक्ष बने नरेंद्रन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:11 AM IST

उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आज कहा कि उसने टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को 2021-22 के लिए अपना नया अध्यक्ष चुना है। नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी उदय कोटक से पदभार ग्रहण किया।
एक बयान के अनुसार, नरेंद्रन ने 2021-22 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सीआईआई के साथ जुड़े रहे हैं। वह 2016-17 के दौरान सीआईआई पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष थे। वह सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष होने के अलावा कई राष्ट्रीय समितियों का नेतृत्व भी कर चुके हैं।
इसके अलावा बजाज फिनसर्व लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज को 2021 के लिए चैंबर का मनोनीत-अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी पवन मुंजाल 2021-22 के लिए सीआईआई के उपाध्यक्ष होंगे।
 

First Published : May 31, 2021 | 11:30 PM IST