ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन के लिए एक कमेटी बनाएंगे मस्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:47 PM IST

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया कंपनी पर कंटेंट मॉडरेशन के लिए एक अलग कमेटी बनाने का ऐलान किया है। मस्क ने इस बात की घोषणा ट्विटर खरीदने के एक दिन के बाद की है। 

क्या कंटेंट जाएगा कमेटी करेगी फैसला

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक ‘कंटेंट मॉडरेशन’ परिषद का गठन करेगा। उस परिषद की बैठक से पहले कंटेंट (सामग्री) या अकाउंट बहाल करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमने अभी तक ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। मस्क ने यह नहीं बताया कि यह कमेटी कैसे काम करेगी। 

ट्विटर खरीदते ही अधिकतर बड़े अधिकारियों को हटाया

एलन के सत्ता संभालते ही ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल के साथ ही कई शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया गया है। टर्मिनेट किए गए लोगों में कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है।

पैसों के लिए नहीं खरीदा ट्विटर- एलन मस्क

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के पीछे कि वजह खुद बताई। मस्क ने साफ किया कि उन्होंने पैसा कमाने के लिए ट्विटर नहीं खरीदा है। मस्क का मानना है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग-अलग विचारधारा, विश्वास के लोग बिना हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें। इस तरह का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है। मस्क ने लिखा है कि उन्होंने यह डील मानवता के लिए की हैं, जिससे उन्हें प्यार है। 

First Published : October 29, 2022 | 1:45 PM IST