ताजा खबरें

Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य मुख्य डिटेल्स

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइज बैंड 26 से 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया। यह इश्यू एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 28, 2023 | 12:03 PM IST

मोनो फार्माकेयर लिमिटेड का आईपीओ (Mono Pharmacare IPO) आज खुल गया है और यह 30 अगस्त 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया। यह इश्यू एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत ?

इस बीच, पब्लिक इश्यू ने ग्रे मार्केट में भी अपनी शुरुआत कर दी है। बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, मोनो फार्माकेयर लिमिटेड (Mono Pharmacare IPO) के शेयर आज ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

बता दें कि कंपनी का आईपीओ आज खुल गया है और यह 30 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ के जरिये 14.84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

कंपनी के आईपीओ के लिए बोली लगाने वाले लॉट में आवेदन कर सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 4000 शेयर शामिल होंगे।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम व्ययों के लिए करेगी।

कब आवंटित होंगे शेयर ?

शेयर आवंटन की संभावित तारीख 4 सितंबर 2023 है।

कहां लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर ?

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। यह आईपीओ एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्तावित है। वहीं, शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 7 सितंबर 2023 है।

First Published : August 28, 2023 | 11:07 AM IST