अयोध्या में विधायक ने अवैध कॉलोनियां बसाईं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:00 PM IST

 रामनगरी अयोध्या में अवैध रूप से जमीनों की खरीद-फरोख्त करने और अवैध कॉलोनियां बसाने वालों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता, विधायक और शहर के मेयर तक शामिल हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध भूखंड बेच कर आवासीय कॉलोनियां विकसित करने वालों की एक सूची जारी की है। इस सूची में भाजपा के स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ और शहर के मेयर ऋषिकेश भी शामिल हैं। 
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा है कि उन 40 लोगों की सूची सार्वजिनक कर दी गयी है जिन्होंने अवैध रूप से जमीनों की खरीद-फरोख्त की है और आवासीय कॉलोनियां बसाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि अवैध जमीनों पर बने सभी मकान ध्वस्त किए जाएंगे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध जमीनों पर निर्माण न कराएं क्योंकि जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद से बीते दो वर्षों में जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और उसके अनुपात मे अवैध जमीनों का कारोबार भी बढ़ा है। प्रदेश सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए नया मास्टर प्लान तैयार किया है। आवास विकास परिषद को बड़ी तादाद में जमीन उपलब्ध कारयी जा रही है जहां पर विकसित आवासीय कॉलोनी बसाई जाएगी। 
विकास प्राधिकरण की ओर से जारी की गयी 40 भूमाफियाओं की सूची में प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी और उसके पिता नन्हें मियां का नाम भी है। इन दोनों पर आरोप था कि इन्होंने दो करोड़ रुपये की जमीन अपने नाम बैनामा कराने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे ट्रस्ट को 18.5 करोड़ रुपये में बेच दी थी। बीते साल नवंबर में भी सस्ते में खरीदी गयी जमीन को ऊंचे दामों पर रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को बेचने का मामला प्रकाश में आया था। विपक्ष के शोर-शराबे के बाद प्रदेश सरकार इसके लिए जांच समिति का गठन किया था। 

हाल ही में भाजपा के स्थानीय सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अयोध्या में हो रही जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त को लेकर एसआईटी जांच की मांग की थी। सपा नेता, पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व में अयोध्या से विधायक रहे पवन पांडे ने भी पत्र लिख कर विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए उन पर जमीनों के गोरखधंधे में शामिल होने की बात उठायी थी। 

First Published : August 8, 2022 | 11:15 AM IST