अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अगले साल अयोध्या में कई बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। वर्तमान में अयोध्या में निर्माणाधीन 30500 करोड़ रुपये की 178 छोटी बड़ी परियोजनाओं में में से अधिकांश का काम 2024 में ही पूरा होगा।
अयोध्या में तैयार हो चुके मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण इसी महीने प्रधानमंत्री के हाथो होने जा रहा है। अगले ही साल अयोध्या में लगभग 6000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी। इनमें ज्यादातर हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवेल-टूरिज्म और हायर एजुकेशन से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इन सभी परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के साथ ही 20-30 हजार नये रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तैयार होने वाली परियोजनाओं में सबसे पहला नाम अयोध्या में बनकर तैयार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। यहां से जनवरी 2024 में उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जनवरी में ही 50 हजार फुट प्रिंट वाले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नया भव्य भवन भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा मार्च तक सोलर सिटी भी पूरी तरह आकार ले लेगी।
जनवरी के महीने में ही 394 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग, एनएच 27 से रामपथ तक रेलवे समपार, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज, दर्शन नगर के पास रेलवे ओवर ब्रिज, अमानीगंज में मल्टी लेवल पार्किंग, कलेक्ट्रेट के पास स्मार्ट वाहन पार्किंग, पंचकोसी और चौदहकोसी मार्ग पर इंटरप्रिटेशन वॉल का निर्माण, परिक्रमा मार्ग पर 25 से ज्यादा पयर्टन स्थलों और कुंडों का विकास, डेकोरेटिव पोल और हेरिटेज लाइटों की स्थापना का कार्य, कौशल्या सदन का निर्माण, मुक्ति वैकुंठ धाम के विकास का कार्य पूरा हो जाएगा।
अगले साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक कई और बड़ी परियोजनाएं होंगी पूरी
इसके अलावा अगले साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक कई और बड़ी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। इनमें फरवरी में अयोध्या के 7 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति, सूर्यकुंड के पास आरओबी, 4 लेन धर्म पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मार्च में अयोध्या अकबरपुर मार्ग पर फतेहगंज आरओबी, अयोध्या बिल्हौर घाट 4 लेन सड़क, गुप्तार घाट का सौंदर्यीकरण, नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास, अयोध्या सोलर सिटी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अप्रैल में अवध बस स्टैंड के पास आश्रय गृह का निर्माण, नाका बाईपास के पास कल्याण भवन का निर्माण, चार ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। जून में अयोध्या सीवरेज योजना का पार्ट वन पूरा कर लिया जाएगा जबकि जुलाई में 473 करोड़ से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
अयोध्या में बन रहे डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर को सितंबर पूरा कर लिया जाएगा और अक्टूबर में 1140 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का विस्तारीकरण पूरा कर लिया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि नवंबर-दिसंबर तक अयोध्या में जोनल अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण, अयोध्या नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण के विशाल भवनों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।