facebookmetapixel
अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था लचीली, भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत: RBI गवर्नर9 महीनों में 61% की शानदार उछाल: क्या 2025 में चांदी सोने से आगे निकल जाएगी?Maruti Suzuki ने मानेसर प्लांट से J&K तक पहली बार 100 से ज्यादा कारों की डिलीवरी कर रचा नया इतिहासRBI e-Rupee: क्या होती है डिजिटल करेंसी और कैसे करती है काम?इन 15 स्टॉक्स में छिपा है 32% तक का मुनाफा! Axis Securities ने बनाया टॉप पिक, तुरंत चेक करें स्टॉक्स की लिस्टMarket This Week: बैंकिंग-मेटल स्टॉक्स से बाजार को बल, सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹5.7 ट्रिलियन बढ़ीGST घटने का असर: इस साल दीवाली पर रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान, कारोबारियों में जबरदस्त उत्साहअमेरिका से लेकर भारत तक, जानें किस देश की तिजोरी में है सबसे ज्यादा सोनादिल्ली में एक राइडर ने भरा ₹61,000 जुर्माना! बिना हेलमेट बाइक चलाना बन रहा महंगा सौदा3.31 करोड़ घरों को होगी गैस की सप्लाई, भारत अमेरिका से मंगाएगा हर महीने तीन बड़े LPG जहाज

राम मंदिर के अभिषेक के साथ अयोध्या में कई बड़े प्रोजेक्ट अगले साल होंगे पूरे

वर्तमान में अयोध्या में निर्माणाधीन 30500 करोड़ रुपये की 178 छोटी बड़ी परियोजनाओं में में से अधिकांश का काम 2024 में ही पूरा होगा।

Last Updated- December 13, 2023 | 6:28 PM IST
Ayodhya

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अगले साल अयोध्या में कई बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। वर्तमान में अयोध्या में निर्माणाधीन 30500 करोड़ रुपये की 178 छोटी बड़ी परियोजनाओं में में से अधिकांश का काम 2024 में ही पूरा होगा।

अयोध्या में तैयार हो चुके मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण इसी महीने प्रधानमंत्री के हाथो होने जा रहा है। अगले ही साल अयोध्या में लगभग 6000 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी। इनमें ज्यादातर हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवेल-टूरिज्म और हायर एजुकेशन से जुड़ी परियोजनाएं हैं। इन सभी परियोजनाओं के धरातल पर उतरने के साथ ही 20-30 हजार नये रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तैयार होने वाली परियोजनाओं में सबसे पहला नाम अयोध्या में बनकर तैयार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। यहां से जनवरी 2024 में उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जनवरी में ही 50 हजार फुट प्रिंट वाले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नया भव्य भवन भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा मार्च तक सोलर सिटी भी पूरी तरह आकार ले लेगी।

जनवरी के महीने में ही 394 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग, एनएच 27 से रामपथ तक रेलवे समपार, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज, दर्शन नगर के पास रेलवे ओवर ब्रिज, अमानीगंज में मल्टी लेवल पार्किंग, कलेक्ट्रेट के पास स्मार्ट वाहन पार्किंग, पंचकोसी और चौदहकोसी मार्ग पर इंटरप्रिटेशन वॉल का निर्माण, परिक्रमा मार्ग पर 25 से ज्यादा पयर्टन स्थलों और कुंडों का विकास, डेकोरेटिव पोल और हेरिटेज लाइटों की स्थापना का कार्य, कौशल्या सदन का निर्माण, मुक्ति वैकुंठ धाम के विकास का कार्य पूरा हो जाएगा।

अगले साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक कई और बड़ी परियोजनाएं होंगी पूरी

इसके अलावा अगले साल फरवरी से लेकर दिसंबर तक कई और बड़ी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। इनमें फरवरी में अयोध्या के 7 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति, सूर्यकुंड के पास आरओबी, 4 लेन धर्म पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मार्च में अयोध्या अकबरपुर मार्ग पर फतेहगंज आरओबी, अयोध्या बिल्हौर घाट 4 लेन सड़क, गुप्तार घाट का सौंदर्यीकरण, नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास, अयोध्या सोलर सिटी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

अप्रैल में अवध बस स्टैंड के पास आश्रय गृह का निर्माण, नाका बाईपास के पास कल्याण भवन का निर्माण, चार ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। जून में अयोध्या सीवरेज योजना का पार्ट वन पूरा कर लिया जाएगा जबकि जुलाई में 473 करोड़ से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

अयोध्या में बन रहे डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर को सितंबर पूरा कर लिया जाएगा और अक्टूबर में 1140 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का विस्तारीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि नवंबर-दिसंबर तक अयोध्या में जोनल अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण, अयोध्या नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण के विशाल भवनों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

First Published - December 13, 2023 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट