झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी खरीदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:33 PM IST

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी द्वारा जारी सितंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न से पता चला है कि झुनझुनवाला ने 4 करोड़ शेयर या 1.29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह पता नहीं लगाया जा सका है कि क्या उन्होंने जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान यह पूरी हिस्सेदारी खरीदी।

कंपनियों को 1 प्रतिशत से ज्यादा शेयरधारिता के संदर्भ में नामों का खुलासा करना होता है। मौजूदा बाजार भाव पर, टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी करीब 500 करोड़ रुपये पर है। सितंबर तिमाही के दौरान, टाटा मोटर्स का शेयर 36 प्रतिशत चढ़ा था। तुलनात्मक तौर पर निफ्टी ने समान अवधि में 9.2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। इस महीने के शुरू में, कंपनी ने अपनी ब्रिटिश सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर में सितंबर तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर बिक्री दर्ज की थी। जेएलआर ने तिमाही आधार पर 50 प्रतिशत की बिक्री वृद्घि दर्ज की, क्योंकि उसे चीन और ब्रिटेन में शानदार बिक्री से मदद मिली। झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों द्वारा अपनी निवेश रणनीति के लिए बड़े पैमाने पर अमल किया जाता है। 

First Published : October 16, 2020 | 1:11 PM IST