आईपीएल का खुमार, क्रिकेट ऐप में लौटी बहार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 11:49 PM IST

मैसेजिंग ऐप, टिकटॉक सरीखे ऐप या भुगतान ऐप को भूल जाइए। इस समय लोगों की नजरें खाड़ी की तरफ लगी हैं और पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खुमार में डूबा हुआ है। यही वजह है कि देश में रोजाना सबसे अधिक डाउनलोड होने वाले शीर्ष 10 ऐप में से ज्यादातर खेल और उसमें भी क्रिकेट से संबंधित हैं।
क्रिकेट से जुड़े ऐसे कई ऐप अभी तक गुमनाम थे मगर संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होते ही ये डाउनलोड के मामले में तेजी से शीर्ष की ओर दौड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि कोविड-19 और अन्य ध्यान भटकाने वाली अन्य चीजों के बावजूद लोगों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह है। आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का डिजिटल अधिकार हॉटस्टार डिज्नी के पास है। डाउनलोड रैंकिंग पर नजर रखने वाली सेंसर टावर के आंकड़ों के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड रैंकिंग में यह ऐप टूर्नामेंट से पांच दिन पहले तक 17वें पायदान पर था। मगर इधर टूर्नामेंट शुरू हुआ और उधर 20 सितंबर से यह रोजाना सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया। 27 सितंबर से हॉटस्टार का ऐप डाउनलोडिंग में दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि 1 सितंबर को यह 39वें पायदान पर था।
पिछले साल करीब 30 करोड़ ग्राहकों ने आईपीएल टूर्नामेंट हॉटस्टार पर देखा था, जिससे यह भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया। भारत में स्टार और डिज्नी के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा था कि बीते वर्षों की तरह इस साल भी ओटीटी और टीवी पर दर्शक संख्या में बढ़ोतरी होगी। कंपनी विज्ञापन से 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने में सफल रही थी। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिपोर्टों के मुताबिक डिज्नी हॉटस्टार पर पहले ही दिन कुल दर्शक संख्या 84 लाख रही।
हॉटस्टार ही यह मुकाम हासिल करने वाला इकलौता ऐप नहीं है। आईपीएल पर लाइव स्कोर, विश्लेषण और समाचार मुहैया कराने वाला क्रिकबज 1 सितंबर को गूगल प्ले डाउनलोड में 372वें स्थान पर और आईपीएल शुरू होने के दिन 123वें पायदान पर पहुंच गया। अगले दिन तो मानो जादू ही हो गया और यह ऐप पांचवें पायदान तक चढ़ आया। इस समय गूगल प्ले में रोजाना सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप की कतार में यह चौथे स्थान पर है। इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
आयरलैंड में सूचीबद्ध और अनुमान आधारित क्रिकेट एल्गोरिद्म, स्कोर और खिलाड़ी को लेकर अनुमान जताने वाली कंपनी क्रिकेट डॉट कॉम भी 15 सितंबर को 392वें स्थान पर थी मगर 27 सितंबर को पांचवें स्थान पर पहुंच गई। बीसीसीआई के आईपीएल 2020 ऐप की रैंकिंग भी सुधरी है। यह ऐप 17 सितंबर को 232वें पायदान पर था, मगर 27 सितंबर को 8वें स्थान पर आ गया।
क्रिकेट ऐप का इस वक्त कितना दबदबा है, इसका पता इसी बात से लग जाता है कि 27 सितंबर को सेंसर टावर के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा डाउनलोड होने 10 ऐप में 5 क्रिकेट और आईपीएल के बारे में ही थे। ये ऐप हॉटस्टार, क्रिकबज, क्रिकेट डॉट कॉम, आईपीएल 2020 और लाइव क्रिकेट टीवी थे। दिलचस्प है कि आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले तक इनमें से एक का भी नाम शीर्ष 10 ऐप में नहीं था।
मगर इस तगड़ी उठापटक और क्रिकेट के बुखार के बाद भी कुछ ऐप अंगद की तरह पांव जमाए खड़े हैं। इनमें सबसे आगे स्नैक वीडियो है, जो प्रतिबंधित हुए टिकटॉक का क्लोन ऐप है। इसमें आप छोटे-छोटे वीडियो देख सकते हैं।

First Published : September 28, 2020 | 11:07 PM IST