जहां पूरी दुनिया कोविड-19 के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ में लगी हुई है, वहीं भारत भी यहां वैक्सीन की जल्द उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की राह आसान बनाने में जुट गया है। आगामी सप्ताह महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि भारतीय वैक्सीन कंपनियां इसके निर्माण का दावा कर रही हैं जिससे कोविड-19 के खिलाफ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिल सकेगी।
कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुए आपात हालात में चिकित्सीय जरूरत पूरी करने के लिए उपयुक्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रयास में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स ऐक्ट, 1940 और उसके बाद के नियमों को कुछ नरम बनाए जाने की अनुमति दी है।
शुरू में इस तरह के वैक्सीन निर्माण के लिए, नए औषधि एवं चिकित्सीय परीक्षण नियम, 2019 के तहत सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी से अनुमति लेने की जरूरत थी। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से पैदा हुए आपात हालात को ध्यान में रखते हुए इन नियमकों को जनहित में टाला जाना चाहिए। इस तरह से कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण और विपणन की मंजूरी की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। नियमों को आसान बनाए जाने से भारतीय कंपनियों को बाजार में जल्द वैक्सीन पेश करने में मदद मिलेगी।