टीकाकरण की दर अच्छी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:06 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश के 80 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य सेवाकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोविड टीके की पहली खुराक दे दी गई है जबकि 45 साल से अधिक उम्र के 37 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है। करीब 45 साल से अधिक उम्र के जो लोग दूसरी खुराक के लिए पात्र थे उनमें से करीब 32 फीसदी को दूसरी खुराक मिल गई। यानी इस श्रेणी में एक-तिहाई से थोड़े अधिक लोगों को टीके लग गए हैं। करीब 81 फीसदी से अधिक पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों और 84 फीसदी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों ने अब तक पहली कोविड टीके की खुराक ली है। मंत्रालय ने कहा, ‘जो लोग कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं, निगरानी और संक्रमण रोकथाम गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें सबसे पहले सुरक्षा दी जाए।’ मई महीने में 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थी जिनमें से राज्यों ने 6.10 करोड़ खुराक का इस्तेमाल किया। सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास अब भी 1.62 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय का बयान उन रिपोर्टों के खंडन के तौर पर आया है जिनमें कहा गया है कि मई के दौरान टीके की खुराक की संख्या कम थी और 5.8 करोड़ टीके ही दिए गए।
देश में 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है और मई में टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो गई थी लेकिन महीने के अंतिम सप्ताह में टीके की अधिक आपूर्ति आने से इसमें तेजी आई। टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्यों के साथ बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, ‘आगे टीकाकरण की गति तेज करने की काफी गुंजाइश है।’
सरकार ने कहा है कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जून में कोविड-19 टीके की करीब लगभग 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी। देश में अब तक 21.6 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

First Published : June 2, 2021 | 11:22 PM IST