EMS Limited IPO: जल उपचार और गंदे पानी का प्रबंधन करने वाली कंपनी ईएमएस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (EMS IPO) को इश्यू के अंतिम दिन मंगलवार को 75.28 गुना सब्सक्राइब किया गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी की 1,07,87,431 शेयरों की पेशकश पर कुल 81,21,02,970 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) खंड को 153.02 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 82.32 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) श्रेणी को 29.79 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये गये।
कंपनी ने इश्यू से पहले बड़े निवेशकों से 96.37 करोड़ रुपये जुटाये
इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश के तहत 82,94,118 इक्विटी शेयर रखे गये हैं। कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) के जरिये 321.24 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
जल उपचार और गंदे पानी का प्रबंधन करने वाली कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 200 से 211 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जायेंगे। ईएमएस ने इश्यू से पहले बड़े निवेशकों से 96.37 करोड़ रुपये जुटाये थे।
कब अलॉट होंगे शेयर?
शेयर आवंटन को अंतिम रूप 15 सितंबर 2023 को मिलने की उम्मीद है।
कौन है EMS IPO का रजिस्ट्रार
केफिन टेक्नोलॉजीज को कंपनी के आईपीओ के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
कहां लिस्ट होंगे शेयर
यह इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?
कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)