एलन मस्क अपने भारतीय ट्विटर दोस्त से मिले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:23 PM IST

एलन मस्क अपने भारतीय ट्विटर दोस्त प्रणय पटोले से गीगाफैक्ट्री टेक्सास में मिले। प्रणय पटोले और एलन मस्क  ट्विटर  में 2018 से ही आपस में जुड़े हुए है।
प्रणय पटोले ने एलन मस्क से मिलने के बाद उनके साथ ली गई एक फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आपके साथ मिलना बेहद ही शानदार रहा। मैंने आपके जैसा विनम्र और डाउन- टू-अर्थ व्यक्ति कभी नहीं देखा। आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं।
प्रणय पटोले ने इस ट्वीट को पिनेड कर रखा है। जिसमें 2121 रिट्वीट और 48,600 लाइक है। एलन मस्क ट्विटर पर काफी सक्रिय है और अपने ट्वीट के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। 
 
 

First Published : August 23, 2022 | 2:13 PM IST