बजट को लेकर भारतीय मीडिया की उत्सुकता वैश्विक मीडिया की निष्क्रियता से थोड़ा अलग हट कर देखी गई। मौजूदा समय में भारत वैश्विक निवेशकों के लिए आकर्षण बनता जा रहा है, लेकिन बजट को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के स्तर पर मामूली कवरेज मिला। शुक्रवार को केवल बीबीसी और फाइनेंशियल टाइम्स ने बजट के लगभग एक घंटे बाद अपनी वेबसाइटों पर बजट से संबंधित खबरें प्रकाशित कीं, लेकिन इनके एशिया वर्गों में इसे महत्व नहीं दिया गया। यहां तक कि चीनी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने भी अपनी अंग्रेजी वेबसाइट पर अपने व्यापारिक वर्ग की खबरों में भारतीय बजट पर एक शब्द भी नहीं लिखा। वैसे इस एजेंसी ने उस दिन थाकसिन शिनावात्रा की वापसी और आस्ट्रेलिया से संबंधित कई खबरों को तवाो दी। बजट के 6 घंटे बाद वाल स्ट्रीट जर्नल में बजट का संक्षेप में ही जिक्र किया गया था।
यह ध्यान देने की बात है कि एक महीने पहले ही टाटा मोटर्स की विश्व की सबसे सस्ती कार नैनो के लांच की खबरें सभी प्रमुख वेबसाइटों पर छाई रहीं। टाटा मोटर्स की इस कार को लेकर वाहन प्रेमियों में उत्साह पैदा हो गया है। वाहन प्रेमियों में नैनो की लोकप्रियता को लेकर टाटा मोटर्स को भारी उम्मीदें हैं। कार वाहन निर्माण क्षेत्र में टाटा की यह बड़ी उपलब्धि है।
संदेश स्पष्ट है कि भारत का विकास अब निजी क्षेत्र पर केंद्रित हो चुका है। समाचार के भूखे भारतीय मीडिया का उत्साह सरकारी बजट को लेकर हमेशा बना रहेगा।
