ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम11 करीब 375 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर) जुटाने के लिए कई निजी इक्विटी एवं वेंचर कैपिटल फर्म से बातचीत कर रही है। ताजा दौर के इस वित्त पोषण से चीन की कंपनी टेनसेंट जैसे निवेशकों की हिस्सेदारी घटेगी।
इस मामले से अवगत सूत्रों के अनुसार, इससे तमाम नए निवेशकों के लिए रास्ता साफ होगा क्योंकि मल्टीपल अल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट जैसे तमाम निवेशक ड्रीम11 में अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं। इससे चीन की बहुराष्ट्रीय निवेश कंपनी टेनसेंट की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस नए टाटइल प्रायोजक में हिस्सेदारी घटने के आसार हैं। हालांकि ड्रीम11 में टेनसेंट की वास्तविक हिस्सेदारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मुंबई की इस गेमिंग कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि इस वेंचर में टेनसेंट अल्पांश शेयरधारक है और ड्रीम11 में उसकी हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम है। शेनझेन की कंपनी टेनसेंट के अलावा ड्रीम11 ने अपने चार अन्य निवेशकों की पहचान की है जिनमें लंदन की कंपनी स्टीडव्यू कैपिटल, सैन फ्रांसिस्को की कंपनी थिंक इन्वेस्ट, मुंबई की कंपनी मल्टिपल्स और बेंगलूरु की कंपनी कलारी कैपिटल शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि ताजा दौर के तहत ड्रीम11 के मौजूदा निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी कम करने का विकल्प दिया गया है क्योंकि द्वितीयक शेयर हस्तांतरण के जरिये नया निवेश किया जाएगा। इससे पहले मल्टिपल्स जैसे निवेशकों ने अधिक मूल्य पर अपनी हिस्सेदारी बेची थी।
इस बाबत जानकारी के लिए ड्रीम11 को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया।