दिल्ली: ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:18 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की मंगलवार को घोषणा की। केजरीवाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि अगर रेड लाइट पर वाहन बंद रखते हैं, तो साल में 250 करोड़ रुपये के ईंधन की बचत हो सकती है और 13 से 20 फीसदी तक प्रदूषण भी कम हो सकता है।
केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली का वायु प्रदूषण पूरा साल सुरक्षित दायरे में रहता है। लेकिन इस वक्त (ठंड के मौसम में) प्रदूषण बढ़ जाता है। बीते कुछ दिन से वायु प्रदूषण बढऩे लगा है क्योंकि पराली जलाना शुरू हो गया है। अब जब बाहर से पराली का प्रदूषण आने लगा है तो हम कोशिश करें कि अपना दिल्ली का प्रदूषण और कम कर लें, ताकि हमारी सेहत ठीक रहे। इसलिए दिल्ली सरकार 18 अक्टूबर से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करने जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन का आंकड़ा है कि अगर हम रेड लाइट पर अपने वाहन बंद करना शुरू कर दें, तो साल में 250 करोड़ रुपये का ईंधन बचा सकते हैं और 13 से 20 फीसदी प्रदूषण कम हो सकता है। पिछले साल भी इस अभियान के अच्छे परिणाम देखे गए थे। उन्होंने दिल्ली वालों से सप्ताह में एक बार या एक से अधिक बार अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करने की भी अपील की। हम या तो मेट्रो या बस से जाएंगे या फिर किसी के साथ वाहन शेयर कर लेंगे। अगर हम ऐसा करेंगे तो इससे भी ईंधन बचेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। केजरीवाल के सप्ताह में एक दिन अपना वाहन न इस्तेमाल करने की अपील से सर्दियों में प्रदूषण ज्यादा बढऩे पर सम-विषम योजना लागू करने के संकेत भी मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रीन दिल्ली ऐप पर प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत करने की भी अपील की। अभी तक इस ऐप पर 23 हजार से ज्यादा शिकायतें आई हैं और उन सबका निपटारा कर दिया गया है।

First Published : October 12, 2021 | 11:50 PM IST