क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:55 PM IST

स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया । उनके प्रबंधन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। वह 52 वर्ष के थे। वॉर्न के प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के को समुई में निधन हो गया है । बयान में कहा गया ,’ शेन अपने विला में अचेत पाये गए। मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी।’ उन्होंने कहा ,’ उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है। समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों में शुमार वॉर्न ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए । वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए । आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था।    

First Published : March 5, 2022 | 10:07 PM IST