देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नए मामले आए। इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 1,36,89,453 हो गए। कोविड-19 से पीडि़त लोगों के ठीक होने की दर और कम हो गई है और अब यह 89.51 प्रतिशत है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 13,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,22,53,697 है, जिनमें से 97,168 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 879 लोगों की मौत भी हुई है। मौत के इन मामलों में से 88.05 प्रतिशत मौत 10 राज्यों में हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 258 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 132 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक दिए गए टीकों में से 60.16 प्रतिशत आठ राज्यों में दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 40 लाख टीके दिए जा चुके हैं।
केजरीवाल ने की प्लाज्मा दान करने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बहुत कम प्लाज्मा उपलब्ध है। उन्होंने संक्रमण से उबर चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की। दिल्ली में 14 अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि घुटना बदलने जैसी पहले से तय सर्जरी को दो-तीन महीने टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन ऑपरेशनों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद है।
केजरीवाल ने कहा, ‘यह दौर बहुत खतरनाक है। 10-15 दिन के आंकड़ों के अनुसार, 65 फीसदी मरीजों की उम्र 45 वर्ष से कम है। आपका स्वास्थ्य और जीवन हमारे लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें और कोविड नियमों का पालन करें।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले दौर में लोगों ने सक्रिय रूप से प्लाज्मा दान किया। जब स्थिति में सुधार हुआ तो प्लाज्मा की मांग कम हो गई और लोगों ने भी इसका दान कम कर दिया। अब मामले फिर से बढ़ गए हैं और बहुत कम प्लाज्मा उपलब्ध है। मैं संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने और वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने का अनुरोध करता हूं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 13,500 से अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम समारोह स्थलों को बड़े अस्पतालों से जोड़ रहे हैं। अस्पतालों में केवल गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाएगा। हमने कुछ अस्पतालों को पूरी तरह कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। हम अस्पताल में भर्ती होने वाले प्रत्येक मरीज की जांच कर रहे हैं कि क्या उनका घर पर रहकर ही इलाज किया जा सकता है ताकि अस्पताल के बिस्तरों पर गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज किया जा सके।’ उन्होंनेे कहा, ‘दिल्ली में केवल यही (कोविड अस्पताल) नहीं हैं बल्कि गैर-कोविड आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अन्य अस्पतालों की पर्याप्त संख्या है। घुटने जैसी सर्जरी को फिलहाल दो-तीन महीने टाला जा सकता है।’ भाषा