ताजा खबरें

Closing Bell: अमेरिका से आई ‘इस’ खबर ने बाजार में मचाया तहलका! Sensex 793 तो Nifty 234 अंक लुढ़का

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 793.25 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 12, 2024 | 4:40 PM IST

Stock Market: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच हाल में रिकॉर्ड-तोड़ रैली के बाद मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 793.25 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में रहे। दिन के दौरान यह 848.84 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 74,189.31 पर आ गया।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी-50 (Nifty-50) 234.40 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,519.40 पर बंद हुआ और इसके 45 घटक निचले स्तर पर बंद हुए।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से गिरकर बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह ?

अमेरिकी में महंगाई पिछले महीने की तुलना में 0.4% बढ़ गई जो उम्म्मीद से ज्यादा है। इन आंकड़ों से उन निवेशक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे।

इसके अलावा शेयर बाजार में बुधवार रिकॉर्ड-तोड़ रैली के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे मार्केट आज गिरकर बंद हुई।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में जापान का टोक्यो पॉजिटिव रुख में बंद हुआ जबकि जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार पॉजिटिव क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को ग्रीन निशान में बंद हुए।

TCS ने जारी किया बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का नतीजा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों का ऐलान कर दिया। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका नेट प्रॉफिट 9.1 फीसदी बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

महंगा हुआ क्रूड ऑइल

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 90.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,778.17 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

वहीं, बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 111.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 के रिकॉर्ड समापन शिखर पर पहुंच गया। बता दें कि ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद थे।

First Published : April 12, 2024 | 4:23 PM IST