भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आज फ्यूचर बिजनेस ग्रुप नाम से एक नई पहल की घोषणा की, जो पिछले कुछ वर्षों में शुरू किए गए कारोबारों को सहयोग प्रदान करेगी। पहल के हिस्से के तौर पर सीआईआई उद्योग संवद्र्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के साथ मिलकर भविष्य के कारोबार के लिए नई रणनीति तैयार करेगा।
यह नए कारोबार की वृद्धि को केंद्र में रखते हुए नीतिगत इनपुट मुहैया कराएगी, नए वृद्धि खंडों की पहचान करेगी और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी भी स्थापित करेगी। सीआईआई ने यह भी सुझाव दिया है कि सरकार दूसरे देशों को भी साझेदारी करने के लिए आमंत्रित करे।
इस पहल की घोषणा के अवसर पर उपस्थित वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वरिष्ठ कारोबारी नेतृत्वों से आग्रह किया कि वह न केवल अपने परिवार या कारोबार के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं बल्कि नए जमाने के और युवा उद्यमियों को भी रास्ता दिखाने का काम करें। गोयल ने कहा कि नए जमाने के उद्यमी भारत का भविष्य बदलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें समान सोच वाले देशों और विश्वसनीय साझेदारों के साथ एक प्लेटफार्म तैयार करने की जरूरत है जो भारत में नए जमाने के कारोबारियों को बढ़ावा दे।’
उन्होंने कहा की की भारत दूसरे देशों के साथ मिलकर विश्वसनीय साझेदारों के साथ एक ऐसा मंच तैयार कर सकता है जो नए जमाने के कारोबारियों को बढ़ावा दे।
मंत्री ने कहा कि ये युवा ही हैं जो भारत का भविष्य बदलने की ओर बढ़ रहे हैं, नौकरियां पैदा कर रहे हैं और लोगों में समृद्धि लाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत में हमारे पास एक विस्तृत स्टार्टअप परिदृश्य मौजूद है। यह हमारी क्षमताओं की पहचान करता है, हमारे उद्यमियों को बढ़ावा देता है। युवाओं ने कुछ ऐसे नए विचार पेश किए हैं जो वाकई में क्रांतिकारी हैं।’