रोजाना 10 लाख टीके के लिए तैयार अपोलो हॉस्पिटल्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:38 PM IST

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स समूह ने कहा है कि वह सरकार के कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में मदद के लिए प्रतिदिन कोविड-19 के 10 लाख टीके देने की व्यवस्था करने के लिए तैयार है।
अपोलो हॉस्पिटल्स समूह की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह सरकार के साथ मिलकर यह काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को तेजी से और सुरक्षित तरीके से यह टीका दिया जा सके।
कामिनेनी ने कहा, अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी टीका शीत शृंखला को मजबूत कर रहा रहा है। अपोलो की सभी सुविधाओं को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रतिदिन इस टीके की 10 लाख खुराक देने के लिए तैयार है।
कामिनेनी ने कहा कि समूह के पास इसके लिए पर्याप्त क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘हमने 10,000 पेशेवरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया है। इन्हें समूह की फार्मेसी, क्लीनिल और अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ’30 ऌफीसदी भारत अपोलो की सुविधाओं से महज 30 मिनट की दूरी पर है। हमारी प्रत्येक इकाई में सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक टीके की व्यवस्था करने की क्षमता और उसे देखने वाले पेशेवर उपलब्ध होंगे।

ईओजीईपीएल के सीईओ बने संतोष चंद्रा
एस्सार ऑयल ऐंड गैस एक्स्प्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन लि. (ईओजीईपीएल) ने संतोष चंद्रा को नया सीईओ (मुख्य कार्याधिकारी) नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने चंद्रा को नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने विलास तावड़े का स्थान लिया है। तावड़े ने कंपनी छोड़ दी है। भाषा

First Published : October 15, 2020 | 11:53 PM IST