बच्चों की शिक्षा के लिए नीति आयोग और बैजूस में समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:57 AM IST

सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने एडटेक कंपनी बैजूस के साथ समझौता किया है। इससे बैजू की उच्च गुणवत्ता वाली और तकनीक से संचालित लर्निंग कार्यक्रम तक 112 आकांक्षी जिलों के बच्चों की मुफ्त पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।आकाश प्लस बैजूस के तहत बैजूज के कैरियर प्लस कार्यक्रम से नीट और जेईई परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक 11वीं और 12वीं के 3,000 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें उच्च गुणवत्ता की टेस्ट की तैयारी कराने वाली कोचिंग दी जाएगी। 
बैजूस के संस्थापक और सीईओ बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘सबके लिए शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से हम देश भर के लाखों बच्चों को मजबूत बना रहे हैं और नीति आयोग से साझेदारी करके हमारी कवायद आगे और मजबूत होगी।’ रवींद्रने ने कहा कि हमारा मानना है कि किसी भी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि के हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा पाने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से वंचित इलाकों व समुदायों के बच्चों को टेक से सक्षम शिक्षा दी जा सकेगी और शिक्षा के माहौल में सकारात्मक व्यवस्थित बदलाव हो सकेगा।’

First Published : September 18, 2021 | 6:55 AM IST