अग्रिम हवाई टिकट खरीद बेदम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:27 AM IST

घरेलू हवाई यातायात में जून में मासिक आधार पर इजाफा हो रहा है, लेकिन ग्राहक 30 से 60 दिन पहले यात्रा के लिए टिकट बुक कराने के संबंध में सावधानी बरत रहे हैं। उद्योग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह विमान कंपनियों द्वारा शुरू किए गए अग्रिम खरीद छूट के प्रस्तावों में सीमित रुझान रहा है।
एयरएशिया इंडिया ने 12 जून को 1,117 रुपये से शुरू होने वाले किराये के साथ 1 अगस्त से यात्रा के लिए छूट की अपनी पेशकश शुरू की थी। यह पेशकश भारत में इस विमान कंपनी की सातवीं वर्षगांठ मनाए जाने के अवसर और अपनी नई वेबसाइट को बढ़ावा देने के लिए थी। इंडिगो सहित अन्य विमान कंपनियों ने भी इसी तरह के प्रस्ताव और कम किराए के साथ उसके नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है। एयर इंडिया की क्षेत्रीय शाखा अलायंस एयर ने 999 रुपये से अधिक कीमत वाले टिकटों के साथ शनिवार को अपनी तीन दिवसीय पेशकश शुरू की थी।
मई के अंत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमान कंपनियों की क्षमता की सीमा को 80 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था और जुलाई के अंत तक किराया सीमा बढ़ा दी थी।
एक निजी विमान कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दैनिक यातायात मई के निचले स्तर से बढ़कर दोगुना हो चुका है। हमें ग्रुप बुकिंग के लिए पूछताछ मिलनी शुरू हो गई है। कोविड-19 के प्रतिबंधों में ढील की वजह से छोटे ट्रैवल एजेंटों ने भी दोबारा परिचालन शुरू कर दिया है, लेकिन औसत लोड फैक्टर अब भी लगभग 55 प्रतिशत है और अधिकांश बुकिंग सात दिनों के भीतर यात्रा वाली हैं।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के प्रतिबंधों के संबंध में अनिश्चितता और रद्द की गई उड़ानों के लिए रिफंड हासिल करने में परेशानी भी ग्राहकों द्वारा अग्रिम टिकट बुक करने को लेकर चिंता करने का संभावित कारण हैं। रविवार को 1,180 उड़ानों में कुल 1,22,058 यात्रियों ने उड़ान भरी, जो जून में अब तक सबसे अधिक है। एक महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद दैनिक प्रस्थान की संख्या भी 11 जून को 1,000 का आंकड़ा पार कर गई, जो सुधार का संकेत दे रही है।
ईजीगो के एसोसिएट उपाध्यक्ष (विकास एवं विपणन) मनन बजोरिया ने कहा कि कई राज्यों द्वारा प्रतिबंधों में ढील और गतिविधियों के सामान्य होने की वजह से लोग टियर-2 और टियर-3 में अपने गृहनगरों से दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु जैसे महानगरों की फिर से यात्रा करने लगे हैं। पिछले दो सप्ताह में वाराणसी, दरभंगा, पटना और गोरखपुर जैसे शहरों से लेकर महानगरों तक की बुकिंग में 45 से 50 प्रतिशत की उछाल नजर आई है।

First Published : June 21, 2021 | 11:33 PM IST