facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

दो महीने में 7,90,136 कोविड संबंधी दावे मिले

Last Updated- December 12, 2022 | 3:41 AM IST

पिछले कुछ हफ्तों से कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे कोविड की दूसरी लहर के धीमा पडऩे के संकेत मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को मिल रहे कोविड संबंधी दावों की संख्या ऊंची बनी हुई है।
11 जून तक बीमाकर्ताओं के पास 18 लाख दावे आए जिनकी रकम 24,397.35 करोड़ रुपये है। इनमें से 14.6 लाख दावों का निपटारा किया जा चुका है जिसके तहत 14,060 करोड़ का भुगतान किया गया। इस प्रकार मिले दावों में से 81 फीसदी का निपटारा किया गया। पिछले दो महीनों (10 अप्रैल से 11 जून तक) में कोविड संबंधी दावों में 7,90,136 का इजाफा हुआ है। यह संख्या महामारी शुरू होने के बाद अब तक मिले दावों का करीब 48 फीसदी है। हालांकि दावों का निपटारा भी मिले दावों के अनुरूप ही किया गया है। पिछले दो महीनों में मिले दावों में भारी इजाफा हुआ है तो दूसरी बीमाकर्ताओं ने 5,95,988 दावों का निपटारा किया है। 14 मई से बीमाकर्ताओं को मिल रहे दावों में 3,23,638 का इजाफा हुआ है तो वहीं निपटाए गए दावों में 2,29,582 की वृद्घि हुई है। दिलचस्प है कि औसत दावे की रकम में कमी आई है। अप्रैल में यह 1.46 लाख रुपये था जो मई में बढ़कर 1.54 लाख रुपये हो गया लेकिन जून में घटकर 1.34 लाख रुपये रह गया। बीमाकर्ताओं द्वारा निपटाए गए दावों की औसत रकम 96,878 रुपये है। 

First Published - June 14, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट