facebookmetapixel
IPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतानअगले माह चीनी के निर्यात पर फैसलाGold-Silver Price Today: सोना टूटा, चांदी भी लुढ़की, वायदा बाजार में नरमी

दो महीने में 7,90,136 कोविड संबंधी दावे मिले

Last Updated- December 12, 2022 | 3:41 AM IST

पिछले कुछ हफ्तों से कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे कोविड की दूसरी लहर के धीमा पडऩे के संकेत मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को मिल रहे कोविड संबंधी दावों की संख्या ऊंची बनी हुई है।
11 जून तक बीमाकर्ताओं के पास 18 लाख दावे आए जिनकी रकम 24,397.35 करोड़ रुपये है। इनमें से 14.6 लाख दावों का निपटारा किया जा चुका है जिसके तहत 14,060 करोड़ का भुगतान किया गया। इस प्रकार मिले दावों में से 81 फीसदी का निपटारा किया गया। पिछले दो महीनों (10 अप्रैल से 11 जून तक) में कोविड संबंधी दावों में 7,90,136 का इजाफा हुआ है। यह संख्या महामारी शुरू होने के बाद अब तक मिले दावों का करीब 48 फीसदी है। हालांकि दावों का निपटारा भी मिले दावों के अनुरूप ही किया गया है। पिछले दो महीनों में मिले दावों में भारी इजाफा हुआ है तो दूसरी बीमाकर्ताओं ने 5,95,988 दावों का निपटारा किया है। 14 मई से बीमाकर्ताओं को मिल रहे दावों में 3,23,638 का इजाफा हुआ है तो वहीं निपटाए गए दावों में 2,29,582 की वृद्घि हुई है। दिलचस्प है कि औसत दावे की रकम में कमी आई है। अप्रैल में यह 1.46 लाख रुपये था जो मई में बढ़कर 1.54 लाख रुपये हो गया लेकिन जून में घटकर 1.34 लाख रुपये रह गया। बीमाकर्ताओं द्वारा निपटाए गए दावों की औसत रकम 96,878 रुपये है। 

First Published - June 14, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट