facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

दो महीने में 7,90,136 कोविड संबंधी दावे मिले

Last Updated- December 12, 2022 | 3:41 AM IST

पिछले कुछ हफ्तों से कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है जिससे कोविड की दूसरी लहर के धीमा पडऩे के संकेत मिलते हैं। लेकिन इसके बावजूद सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को मिल रहे कोविड संबंधी दावों की संख्या ऊंची बनी हुई है।
11 जून तक बीमाकर्ताओं के पास 18 लाख दावे आए जिनकी रकम 24,397.35 करोड़ रुपये है। इनमें से 14.6 लाख दावों का निपटारा किया जा चुका है जिसके तहत 14,060 करोड़ का भुगतान किया गया। इस प्रकार मिले दावों में से 81 फीसदी का निपटारा किया गया। पिछले दो महीनों (10 अप्रैल से 11 जून तक) में कोविड संबंधी दावों में 7,90,136 का इजाफा हुआ है। यह संख्या महामारी शुरू होने के बाद अब तक मिले दावों का करीब 48 फीसदी है। हालांकि दावों का निपटारा भी मिले दावों के अनुरूप ही किया गया है। पिछले दो महीनों में मिले दावों में भारी इजाफा हुआ है तो दूसरी बीमाकर्ताओं ने 5,95,988 दावों का निपटारा किया है। 14 मई से बीमाकर्ताओं को मिल रहे दावों में 3,23,638 का इजाफा हुआ है तो वहीं निपटाए गए दावों में 2,29,582 की वृद्घि हुई है। दिलचस्प है कि औसत दावे की रकम में कमी आई है। अप्रैल में यह 1.46 लाख रुपये था जो मई में बढ़कर 1.54 लाख रुपये हो गया लेकिन जून में घटकर 1.34 लाख रुपये रह गया। बीमाकर्ताओं द्वारा निपटाए गए दावों की औसत रकम 96,878 रुपये है। 

First Published - June 14, 2021 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट