दुनिया मंदी की चपेट में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:57 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2008 के लिए अनुमानित आर्थिक विकास दर में और कटौती की संभावना व्यक्त की है।


आईएमएफ का अनुमान है कि 2008 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 3.7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो 2002 के बाद यह सबसे धीमी रफ्तार हो सकती है। जनवरी में संगठन ने अनुमान लगाया था कि आर्थिक विकास की दर 4.1 फीसदी के करीब रह सकती है। आईएमएफ की ओर से जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि करीब 25 फीसदी संभावना है कि विश्व आर्थिक मंदी के कगार पर पहुंच जाए।


इस दस्तावेज में कहा गया है कि ग्रेट डिप्रेशन के बाद से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए यह सबसे बदतर स्थिति है। आईएमएफ बैकग्राउंड पेपर ऑन दी अपडेट ऑफ दी ग्लोबल ऐंड रीजनल आउटलुक में कहा गया है कि इस संकट की घड़ी से निकलने के लिए विश्व स्तर पर केंद्रीय बैंकों को मौद्रिक नीतियों में परिवर्तन लाना होगा। पिछले वर्ष जुलाई के बाद से यह तीसरी दफा है जब आईएमएफ ने वैश्विक विकास दर के अनुमान को कम किया है।


साथ ही इस दस्तावेज में यह भी साफ किया गया है कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बिगड़ने के पीछे बहुत हद तक चरमराई अमेरिकी अर्थव्यवस्था का योगदान रहा है। जुलाई में तो आईएमएफ ने अनुमान व्यक्त किया था कि आर्थिक विकास दर में इस साल 5.2 फीसदी की दर से विस्तार हो सकता है।


दस्तावेज में कहा गया है, ”2007 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सबप्राइम संकट की वजह से जो उथल पुथल मची थी, उसकी गिरफ्त में समूचा विश्व बड़ी तेजी से आया है। अमेरिका में ग्रेट डिप्रेशन के बाद यह अब तक की सबसे खस्ताहाल स्थिति है।”


इसके साथ ही आईएमएफ ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अनुमानित विकास दर में भी 0.5 फीसदी की कटौती की है। यह अनुमान जनवरी के मुकाबले 1.5 फीसदी कम है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2009 में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 0.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। वहीं यूरोपीय अर्थव्यवस्था के बारे में आईएमएफ का अनुमान है कि इसमें 2008 के दौरान 1.3 फीसदी की दर से विकास होगा।


यह आंकड़ा भी जनवरी के 1.6 फीसदी के अनुमान से कम है। दस्तावेज में खुलासा किया गया है, ‘अमेरिकी और यूरोपीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।’


अगर एशियाई अर्थव्यवस्था पर नजर डालें तो पता चलता है कि यह वर्ष दुनिया के इस हिस्से के लिए भी आर्थिक लिहाज से कुछ खास रहने वाला नहीं है। जापान जो विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है उसके अनुमानित विकास दर में आंशिक गिरावट का अनुमान व्यक्त किया गया है। आईएमएफ का अनुमान है कि जापान की अर्थव्यवस्था 2008 में 1.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी जो जनवरी में 1.5 फीसदी बताई जा रही थी।


गहरा रहा है संकट


वैश्विक आर्थिक विकास दर में महज 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान
25 फीसदी संभावना है कि विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में आ जाए
ग्रेट डिप्रेशन के बाद सबसे बुरी स्थिति
एशियाई अर्थव्यवस्था भी चरमराई

First Published : April 2, 2008 | 9:51 PM IST