अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने फिर किया सीरिया में हवाई हमला, कम से कम चार ईरानी लड़ाकों की मौत: रिपोर्ट

Published by
भाषा
Last Updated- March 24, 2023 | 4:21 PM IST

सीरिया में ईरान-समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिका के हवाई हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। कार्यकर्ता समूहों ने यह दावा किया है।

‘दीर एजोर 24’ और ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ जैसे संगठनों ने शुक्रवार को हमलों में मारे गए लोगों की संख्या अलग-अलग बताई है।

‘दीर एजोर 24’ ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि 11 लोग मारे गए हैं।

एसोसिएटेड प्रेस तुरंत स्वतंत्र रूप से खबरों की पुष्टि नहीं कर सका है। ईरान और सीरिया ने अभी तक हमले के लिए हताहतों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी है और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में उनके अधिकारियों ने इस बारे में किसी प्रकार की टिप्प्णी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

अमेरिकी सेना ने जवाबी कार्रवाई में किसी के मारे जाने की बात स्वीकार नहीं की है।

अमेरिकी सेना का दावा है कि गुरुवार को पूर्वोत्तर सीरिया में एक संदिग्ध ईरान-निर्मित ड्रोन ने एक अमेरिकी ठेकेदार को मार डाला और पांच अमेरिकी सैनिकों एवं एक अन्य ठेकेदार को घायल कर दिया, इसके बाद उसने जवाबी हमला किया है।

First Published : March 24, 2023 | 4:21 PM IST