अंतरराष्ट्रीय

Trump का ‘सेल्फ-डिपोर्टेशन’ प्लान: अवैध प्रवासियों को फ्लाइट टिकट और पैसे देकर वापस भेजेगा अमेरिका

ट्रंप ने इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी— जैसे यह कब शुरू होगी— लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसे प्रवासियों को एयरफेयर और एक तय राशि देगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 16, 2025 | 6:35 PM IST

Trump’s self-deportation plan:अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए एक नया ‘सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम’ शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत जो प्रवासी अपनी इच्छा से अमेरिका छोड़ने का विकल्प चुनेंगे, उन्हें सरकार की ओर से हवाई जहाज का टिकट और एक तय रकम दी जाएगी। ट्रंप का यह बयान अब तक की उनकी सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

‘सेल्फ-डिपोर्टेशन’ पर मिलेगी फ्लाइट टिकट और पैसे

ट्रंप, जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार में बड़े पैमाने पर निर्वासन (mass deportation) का वादा किया था, ने फॉक्स नॉटिसियास (Fox Noticias) को दिए एक रिकॉर्डेड इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार इस समय “हत्यारों” को देश से बाहर निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। लेकिन जो बाकी अवैध प्रवासी हैं, उनके लिए वह “सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम” लागू करने जा रहे हैं।

हालांकि ट्रंप ने इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी— जैसे यह कब शुरू होगी— लेकिन उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसे प्रवासियों को एयरफेयर (हवाई यात्रा का खर्च) और एक तय राशि (stipend) देगा। इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि जो “अच्छे” प्रवासी हैं, उन्हें वापस अमेरिका लाने पर भी विचार किया जाएगा।

Also read: iPhone नहीं होगा महंगा! Apple ने उठाया बड़ा कदम, भारत से एयरलिफ्ट किए 600 टन डिवाइस; ट्रंप टैरिफ को मात देने की कवायद

सेल्फ-डिपोर्टेशन’ को बनाएंगे आसान- ट्रंप

रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वह होटलों और फार्मों को ज़रूरी मजदूर उपलब्ध कराने में मदद करना चाहते हैं और खाली पदों के लिए उपयुक्त लोगों की सिफारिश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए “बहुत राहत देने वाला” कदम होगा। ट्रंप ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि जो प्रवासी वर्तमान में अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, वे स्वेच्छा से देश छोड़ें और फिर कानूनी अनुमति के साथ वापस आएं। हालांकि, उन्होंने इस प्रक्रिया को लागू करने को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बताई।

उन्होंने कहा, “हम सेल्फ-डिपोर्टेशन कर रहे हैं और इसे लोगों के लिए सहज और सुविधाजनक बनाएंगे।” हम उन लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि वे कानूनी रूप से हमारे देश में वापस आ सकें।”

Fox Noticias ने बताया कि ट्रंप का यह इंटरव्यू सोमवार को रिकॉर्ड किया गया था।

 

 

First Published : April 16, 2025 | 10:06 AM IST