Piyush Goyal at Tesla Inc in California. (Twitter/Piyush Goyal)
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) भारत से आयात किए जाने वाले कंपोनेंट्स की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।
कैलिफ़ोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का दौरा करने के बाद पीयूष गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया, “टेस्ला ईवी आपूर्ति श्रृंखला में भारत से ऑटो कंपोनेंट आपूर्तिकर्ताओं के बढ़ते महत्व को देखकर गर्व है। यह भारत से अपने कंपोनेंट आयात को दोगुना करने की राह पर है।”
गोयल ने कहा, हालांकि, प्लांट के दौरे के दौरान वह टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से नहीं मिल सके।
उन्होंने सितंबर में कहा था कि टेस्ला इस साल भारत से 1.7 अरब डॉलर से 1.9 अरब डॉलर के बीच के कंपोनेंट्स को खरीदने का लक्ष्य बना रहा है, उसने पिछले साल 1 अरब डॉलर के कंपोनेंट खरीदे थे।
पीयूष गोयल अमेरिकी की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक के प्रमुख एलन मस्क ने जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि 2024 में उनकी भारत आने की योजना है।
Also read: पीयूष गोयल ने किया कैलिफोर्निया में Tesla की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का दौरा
बता दें कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ का स्वामित्व भी एलन मस्क के पास है। मस्क ने अगस्त 2021 में कहा था कि टेस्ला अगर देश में वाहनों को आयात करने में सफल रहा तो वह भारत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत में अपने वाहन पेश करना चाहता है, ‘‘ लेकिन (भारत में) आयात शुल्क दुनिया में किसी भी बड़े देश की तुलना में सबसे अधिक है।’’
भारत वर्तमान में 40,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक सीआईएफ (लागत, बीमा व माल ढुलाई) मूल्य वाली पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है। इससे कम लागत वाली कारों पर 70 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है।