देश की अग्रणी पंप निर्माता और निर्यातक कंपनी शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड (Shakti Pumps India Limited) ने युगांडा सरकार से मिले ऑर्डर को पूरा करने के लिए सोलर पॉवर्ड वॉटर पंपिंग सिस्टम्स (Solar Powered Water Pumping Systems) का निर्यात शुरू कर दिया है। कारोबार को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी ने कम्पाला में एक ब्रांच ऑफिस भी खोला है।
सोलर पॉवर्ड पंपिंग सिस्टम्स के लिए शक्ति पंप्स को युगांडा सरकार के जल एवं पर्यावरण मंत्रालय से एक कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर मिला है जिसकी कुल कीमत 3.53 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 290 करोड़ रुपये) है। यह परियोजना युगांडा के 20 ग्रामीण जिलों में पांच लाख निवासियों को सुरक्षित और स्थायी जल आपूर्ति प्रदान करेगी।
इस सोलर पॉवर्ड पाइप्ड पेयजल वितरण योजना का उद्घाटन हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर और युगांडा के विदेश मंत्री जनरल जेजे अबुबखर ओडोंगोव तथा वहां के जल एवं पर्यावरण मंत्री सैम मंगुशो चेप्टोरिस ने किया। इस अवसर शक्ति पंप्स के कार्यकारी निदेशक रमेश पाटीदार और परियोजना प्रमुख चेतन कनोजिया भी मौजूद थे। इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रमेश पाटीदार और प्रोजेक्ट हेड श्री चेतन कनोजिया भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
शक्ति पंप्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने परियोजना के बारे में कहा, ‘यह शक्ति पंप्स के लिए एक बड़ा पड़ाव है। यह प्रोजेक्ट अफ्रीका में ग्रीन एनर्जी के हमारे प्रयासों का एक महत्वपूर्ण अंग है और इससे अफ्रीका के अन्य देशों को भी हमारे साथ हाथ मिलाकर इस दिशा में काम करने का प्रोत्साहन मिलेगा। कंपनी के कुल राजस्व का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा निर्यात से आता है। वर्तमान में अमेरिका और मध्य पूर्व के बाजार में हम सबसे पसंदीदा निर्यातक हैं।’
शक्ति पंप्स देश में सोलर पंप्स के अलावा प्रेशर बूस्टर पंप्स, मोटर, कंट्रोलर और इनवर्टर आदि बनाने तथा निर्यात करने का काम करती है।