facebookmetapixel
क्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?Stock Market Update: हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपरBihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूद

स्पेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के बीच यूक्रेन में रूस के हमलों में तीन नागरिकों की मौत

यूक्रेन की संसद को दिए संबोधन में सांचेज ने कहा, ‘‘जब तक यह युद्ध चलेगा, हम आपके साथ रहेंगे।’’

Last Updated- July 02, 2023 | 9:49 AM IST
Spanish Prime Minister Sanchez visits Kyiv

यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में रूस की गोलाबारी में कम से कम तीन और नागरिकों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ जब स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई के लिए अपने देश और यूरोपीय संघ के समर्थन को दर्शाते हुए कीव की यात्रा शुरू की है।

यूक्रेन की संसद को दिए संबोधन में सांचेज ने कहा, ‘‘जब तक यह युद्ध चलेगा, हम आपके साथ रहेंगे।’’ उनके संबोधन के दौरान कई बार संसद सदस्यों ने खड़े होकर उनका सम्मान व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूक्रेन पर रूस के गैरकानूनी और अनुचित आक्रमण के खिलाफ यूरोपीय संघ तथा यूरोप के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं।’’ उन्होंने यह संबोधन उस दिन दिया जब स्पेन ने 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभाली है। यूरोपीय संघ की अध्यक्षता हर छह महीने में बारी-बारी से देशों को दी जाती है।

बाद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में सांचेज ने घोषणा की कि स्पेन चार ‘लेपर्ड टैंक’ और बख्तरबंद वाहन समेत यूक्रेन को और अधिक हथियार उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्पेन पुनर्निर्माण की जरूरतों में मदद करने के लिए अतिरिक्त 5.5 करोड़ यूरो की मदद मुहैया कराएगा।

वहीं, दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि यूक्रेन में शुक्रवार और शनिवार रात को रूस की गोलाबारी में कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गयी तथा 17 अन्य घायल हो गए। खेरसॉन के गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुदिन ने बताया कि दक्षिणी खेरसॉन में शुक्रवार और शनिवार रात को हमले में एक बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए।

संभावित शांति वार्ता के संदर्भ में सांचेज ने कहा, ‘‘शांति वार्ता के लिए शर्तें और वक्त केवल यूक्रेन तय कर सकता है। अन्य देश तथा क्षेत्र शांति योजनाओं का प्रस्ताव दे रहे हैं। उनकी भागीदारी काफी सराहनीय है लेकिन हम पूरी तरह से उन्हें स्वीकार नहीं कर सकते।’’

जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन के लड़ाकू पायलटों के लिए पश्चिमी देशों के प्रशिक्षण पर कोई स्पष्टता न होने को लेकर निराशा जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ सहयोगी इस प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं, मुझे नहीं पता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं।’’

First Published - July 2, 2023 | 9:49 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट