यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए। देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया है कि मिसाइलों एवं ड्रोन के निशाने पर कौन था।
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख शेरही पोपको ने कहा कि 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया।
पोपको ने कहा कि मिसाइल ‘‘कीव की दिशा में’’ दागी गईं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या राजधानी को निशाना बनाया गया था। मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के निप्रोवस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे।