अंतरराष्ट्रीय

तुर्किये में Tesla की फैक्टरी लगाने का प्लान, राष्ट्रपति एर्दोआन ने की Elon Musk से चर्चा

Erdogan ने Musk से कहा कि तुर्किये ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक पर सहयोग का स्वागत करेगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2023 | 1:17 PM IST

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) के प्रमुख ईलॉन मस्क से न्यूयॉर्क में मुलाकात की और उनसे तुर्किये में एक फैक्टरी स्थापित करने को लेकर चर्चा की। एर्दोआन संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं।

तुर्किये के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान अनुसार, मस्क की अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी स्पेसएक्स और तुर्किये के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की गई।

बयान में कहा गया, एर्दोआन ने मस्क से कहा कि तुर्किये ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक पर सहयोग का स्वागत करेगा। वहीं मस्क ने कहा कि स्पेसएक्स तुर्किये में स्टारलिंक की पेशकश के लिए आवश्यक लाइसेंस हासिल करना चाहता है।

बैठक में शामिल हुए तुर्किये के उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मेहमत फातिह कासिर ने कहा कि मस्क ने तुर्किये को ‘टेस्ला निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में से एक’ बताया। उन्होंने बताया कि एर्दोआन और मस्क ने तुर्किये के सशस्त्र हवाई ड्रोन कार्यक्रम पर भी चर्चा की।

First Published : September 18, 2023 | 1:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)