facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

मॉरीशस में PM मोदी ने शुरू की योजनाएं, भारत की जन औषधि योजना में शामिल होने वाला बना पहला देश

मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने एक डिजिटल समारोह में मॉरीशस के अगालेगा द्वीप में कई सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:36 PM IST
PM Modi launches schemes in Mauritius, becomes the first country to join India's Jan Aushadhi Scheme मॉरीशस में PM मोदी ने शुरू की योजनाएं, भारत की जन औषधि योजना में शामिल होने वाला बना पहला देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गुरुवार को संयुक्त रूप से मॉरीशस में भारतीय सहायता से विकसित एक हवाई पट्टी, एक जेटी और छह अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की।

नई हवाई पट्टी सेंट जेम्स जेटी मॉरीशस के मुख्य द्वीप से 650 किमी दूर स्थित है। जगन्नाथ ने कहा कि हवाई पट्टी मॉरीशस के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी सुधारेगी और समुद्री निगरानी और सुरक्षा में देश की क्षमताओं को बढ़ाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में भारत की सहायता वाली कई विकास परियोजनाओं का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करने के बाद कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देश समुद्री क्षेत्र में स्वाभाविक साझेदार हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मॉरीशस भारत की जन औषधि योजना में शामिल होने वाला पहला देश होगा। इस योजना के तहत किफायती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाएं प्रदान की जाती हैं।

मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने एक डिजिटल समारोह में मॉरीशस के अगालेगा द्वीप में कई सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिन्हें भारत की वित्तीय सहायता से क्रियान्वित किया गया है। परियोजनाओं में एक हवाई पट्टी और एक जेटी शामिल है। मोदी ने इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में मॉरीशस को भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया और कहा कि दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में आपसी सहयोग में ‘नयी ऊंचाइयां’ हासिल की हैं। उन्होंने हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न पारंपरिक और गैर-पारंपरिक चुनौतियां उभर रही हैं। ये चुनौतियां हमारी आर्थिक प्रणालियों को प्रभावित करती हैं। भारत और मॉरीशस इन चुनौतियों से निपटने के लिए समुद्री क्षेत्र में स्वाभाविक साझेदार हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रहे हैं।’ उनकी यह टिप्पणी हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य दखल को लेकर नयी दिल्ली में बढ़ती चिंताओं के बीच आई है।

मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच विकास साझेदारी दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों का एक ‘महत्त्वपूर्ण स्तंभ’ है। उन्होंने कहा, ‘हमारी विकास साझेदारी मॉरीशस की प्राथमिकताओं पर आधारित है।’

इन परियोजनाओं से मुख्य भूमि मॉरीशस और अगालेगा के बीच बेहतर संपर्क की मांग पूरी होगी, समुद्री सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। मॉरीशस में भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली और रुपे कार्ड सेवाओं की शुरुआत के कुछ हफ्तों बाद इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, जगन्नाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा, ‘हम आज अगालेगा द्वीप पर एक नयी हवाई पट्टी, एक नयी जेटी और कई अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ इतिहास बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मॉरीशस और भारत के बीच उल्लेखनीय और अनुकरणीय साझेदारी के लिए एक शानदार पल है।

(साथ में एजेंसियां)

First Published - February 29, 2024 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट