अंतरराष्ट्रीय

नेपाल ने भारतीय कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया

भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नेपाल भारतीय कंपनियों के लिए स्वाभाविक रूप से पसंदीदा निवेश स्थल है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 12, 2024 | 6:14 PM IST

नेपाल ने भारतीय उद्यमों को वहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 28-29 अप्रैल को होने वाले नेपाल निवेशक सम्मेलन से पहले भारतीय उद्योगों को उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नेपाल भारतीय कंपनियों के लिए स्वाभाविक रूप से पसंदीदा निवेश स्थल है। …और नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन-2024 एक ऐसा अवसर है जहां निवेश और पुनर्निवेश योजनाओं पर चर्चा की जाएगी और बड़े व्यावसायिक विचारों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा।

Also read: भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने में ‘बड़ी सकारात्मक प्रगति’ हुई है: China

राजदूत ने गुरुवार को यहां उद्योग के साथ बैठक में कहा, “नेपाल कारोबारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने और कंपनियों को हर संभव सहायता देने को प्रतिबद्ध है… हम भारतीय कंपनियों को नेपाल में नए अवसर तलाशने और उसकी औद्योगिक आकांक्षाओं का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

First Published : April 12, 2024 | 6:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)