अंतरराष्ट्रीय

इजरायल के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद लीबिया की विदेश मंत्री निलंबित

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में राष्ट्रीय एकता सरकार का नेतृत्व करने वाले दबीबा ने मंगौश और इजरायली नेता के बीच मुलाकात की जांच का आदेश दिया है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 28, 2023 | 6:53 PM IST

लीबिया के प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्रियों में से एक अब्दुल हामिद दबीबा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री नाजला मंगौश को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब एक दिन पहले ही इजरायल ने दावा किया था कि उसके विदेश मंत्री एली कोहेन ने पिछले सप्ताह मंगौश से मुलाकात की।

शीर्ष इजरायली राजनयिक और मंगौश के बीच मुलाकात को लेकर लीबिया की सड़कों पर प्रदर्शन किये गए। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में राष्ट्रीय एकता सरकार का नेतृत्व करने वाले दबीबा ने मंगौश और इजरायली नेता के बीच मुलाकात की जांच का आदेश दिया है।

इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन और मंगौश ने पिछले सप्ताह रोम में मुलाकात की थी। कोहेन ने कहा कि उन्होंने लीबिया के पूर्व यहूदी समुदाय की धरोहर को संरक्षित करने के महत्व पर चर्चा की, जिसमें उपासना स्थलों और कब्रिस्तानों की मरम्मत भी शामिल है।

इजरायल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, बातचीत में मानवीय मुद्दों, कृषि और जल प्रबंधन के लिए संभावित इजराइली सहायता पर भी चर्चा हुई।

इस बीच, लीबिया के विदेश मंत्रालय ने इस बैठक को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए इसे “इटली के विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान बिना तैयारी के एक अनौपचारिक बैठक” बताया। उसने एक बयान में कहा कि कोहेन के साथ मंगौश की मुलाकात में “कोई बातचीत, समझौता या परामर्श” शामिल नहीं था।

First Published : August 28, 2023 | 6:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)