अंतरराष्ट्रीय

जयशंकर ने ब्रुसेल्स में कहा: 2025 तक हम भारत-EU मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने को तैयार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रुसेल्स में कहा कि भारत-EU मुक्त व्यापार समझौते को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है और पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' करार देकर कड़ा संदेश दिया।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- June 10, 2025 | 11:13 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत 2025 के अंत तक महत्त्वाकांक्षी और संतुलित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंजाम तक पहुंचाने के लक्ष्य का समर्थन करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष को दो देशों के बीच के संघर्ष के रूप में नहीं, बल्कि भारत और ‘टेररिस्तान’ के बीच के संघर्ष के रूप में देखा जाना चाहिए। बेल्जियम और लक्जमबर्ग की यात्रा पर गए जयशंकर ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि काजा कल्लास के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था को स्थिर और जोखिम-मुक्त करना भारत की रणनीतिक प्राथमिकता है।

 

First Published : June 10, 2025 | 10:30 PM IST