अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप पर तीन आरोप लगाने की सिफारिश कर सकती है जांच समिति

Published by
भाषा
Last Updated- December 17, 2022 | 2:21 PM IST

अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन परिसर) में छह जनवरी 2021 को हुई हिंसा की जांच कर रही संसदीय समिति न्याय विभाग से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विद्रोह समेत तीन आपराधिक आरोप लगाने की सिफारिश करने पर विचार कर रही है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि समिति ट्रंप पर आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने और अमेरिका से धोखाधड़ी करने की साजिश रचने के आरोप लगाने की सिफारिश करने पर भी विचार कर रही है। समिति की चर्चा शुक्रवार देर रात तक जारी रही और अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है कि वह न्याय विभाग से कौन-से आरोप लगाने के लिए सिफारिश करेगी।

समिति सोमवार को एक बैठक करेगी, जिसमें सार्वजनिक रूप से संबंधित सिफारिशों की घोषणा की जाएगी।

First Published : December 17, 2022 | 9:53 AM IST