भारत और अमेरिका के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार वार्ताओं को लेकर अगला महत्वपूर्ण दौर 25 अगस्त से निर्धारित है, लेकिन अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा की स्थिति निर्धारित तिथि के करीब ही स्पष्ट होगी, यह जानकारी वाणिज्य सचिव सुनील बार्थवाल ने गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत लगातार जारी है। अब तक इस प्रस्तावित समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। पत्रकारों द्वारा जब 25 अगस्त से शुरू होने वाले छठे दौर को लेकर सवाल किया गया, तो सचिव बार्थवाल ने कहा, “तय तारीख के करीब हमें पता चलेगा कि बातचीत कैसे होगी।”
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 25 अगस्त से भारत आने वाला है, लेकिन उनकी यात्रा की अंतिम पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए भारत आएगा।
भारत और अमेरिका के बीच यह वार्ता व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, बाजार पहुंच, टैरिफ हटाने और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित है। दोनों देश एक मजबूत और संतुलित व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, यह वार्ता भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी को नई गति देने में अहम भूमिका निभा सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)